छिंदवाड़ा: पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट), भोपाल ने संगठन को मजबूती देते हुए मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। छिंदवाड़ा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल जंघेला को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्लब का विजन: राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास ने इसे पत्रकारों का ‘परिवार’ बताया, जो मीडिया की स्वतंत्रता और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए समर्पित है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुर्जर के अनुसार, ये नई जिला इकाइयाँ पत्रकार सुरक्षा और जनहित पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर काम करेंगी।
सभी नवनियुक्त अध्यक्ष, क्लब के पदाधिकारियों और राजधानी के पत्रकारों के साथ 26 अक्टूबर 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाले ‘मीडिया संवाद समारोह’ (होटल लेक व्यू अशोका) और ‘दीपावली मिलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।








