Home CITY NEWS नियमों के आगे ‘नेताओं’ का तिलिस्म फेल: बीजेपानी में 20 एकड़ सरकारी...

नियमों के आगे ‘नेताओं’ का तिलिस्म फेल: बीजेपानी में 20 एकड़ सरकारी भूमि पर बांस की अवैध कटाई पर प्रशासन का डंडा…

दो दिनों तक तहसील के चक्कर काटते रहे रसूखदार, नायब तहसीलदार और संयुक्त टीम की सख्ती से नहीं गली ठेकेदार की ‘दाल’

छिंदवाड़ा: जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीजेपानी में सरकारी राजस्व भूमि पर लगे बांस के जंगल को रातों-रात साफ करने की बड़ी साजिश को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। पिछले दो दिनों से ठेकेदार और उसके समर्थकों द्वारा तहसील कार्यालय के चक्कर लगाकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश की गई, लेकिन नियम-कानूनों की सख्ती के आगे किसी की एक न चली।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपानी की 20 एकड़ राजस्व भूमि पर स्थित बांस प्लांटेशन को काटने के लिए ठेकेदार और ग्राम समिति के कुछ सदस्यों को स्थानीय नेताओं का कथित संरक्षण प्राप्त था। 16 दिसंबर को जैसे ही अवैध कटाई की सूचना प्रशासन तक पहुंची, हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार इस पूरे खेल को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी ने नेताओं के प्रभाव को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार, पटवारी, वन विभाग और पुलिस बल शामिल थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कटाई को तत्काल रुकवाया। प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी कटे हुए बांसों को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें वन विभाग को सौंप दिया है।

दबाव की राजनीति हुई विफल :सूत्रों के अनुसार कटाई रुकने के बाद ठेकेदार और दर्जनों लोगों की भीड़ पिछले दो दिनों से तहसील कार्यालय में अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। नियमों को ताक पर रखकर बांस निकालने की जिद पर अड़े ठेकेदार की एक भी दलील अधिकारियों के सामने नहीं टिक सकी।

क्या दर्ज होगा आपराधिक मामला?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध कटाई के इस खेल में शामिल ग्राम समिति और ठेकेदार पर आपराधिक मामला दर्ज होगा? राजस्व विभाग और वन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन के इस सख्त रुख से अवैध कटाई करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

खबर : करण विश्वकर्मा – 99755432229