Home CITY NEWS सूखे कंठ, बहती मदिरा! छिंदवाड़ा में जल हाहाकार, गुलाबी गैंग का हल्ला...

सूखे कंठ, बहती मदिरा! छिंदवाड़ा में जल हाहाकार, गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, CM की ‘अर्थी’ सजाकर मांगा पानी…

पानी की जगह शराब! ये कैसा राज?’ छिंदवाड़ा में फूटा महिलाओं का गुस्सा, CM की शव यात्रा निकालकर प्रशासन को जगाया…

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों पानी की एक-एक बूंद कीमती है, वहीं दूसरी ओर शराब मानो हर गली-कूचे में आसानी से उपलब्ध है। इस विरोधाभास और जल संकट से जूझते लोगों की बेबसी ने महिलाओं के एक सशक्त समूह, गुलाबी गैंग को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया।

गुलाबी गैंग ने अपने अनोखे अंदाज़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उनकी प्रतीकात्मक ‘शव यात्रा’ निकाल कर ,शहर में हलचल मचा दी।

गुलाबी गैंग की कार्यकर्ताओं ने हाथों में मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक अर्थी को कंधा दिया और पारंपरिक शोक गीतों के साथ ‘राम नाम सत्य है’ के नारे लगाए, उनके नारों में पानी की कमी और शराब की अधिकता को लेकर सरकार के प्रति तीव्र व्यंग्य और गुस्सा स्पष्ट झलक रहा था।

गुलाबी गैंग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने इस कहा, “यह कैसा राज है, जहाँ लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा और शराब घर-घर बिक रही है? हमारे नौजवान नशे की गर्त में जा रहे हैं और सरकार मौन बैठी है।” उन्होंने माचागोरा जलाशय से अन्य जिलों को पानी दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और इसे छिंदवाड़ा के लोगों के साथ अन्याय बताया।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमुनिया और पेंच माइक्रो सिंचाई परियोजनाओं की धीमी गति पर भी सवाल उठाए, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डूब प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के मुद्दे को भी उठाया और सरकार को अपने वादे याद दिलाए।

गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तत्काल जल संकट को दूर करने और शराब की बेलगाम बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे और भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई छिंदवाड़ा के हर उस व्यक्ति के लिए है जो पानी के लिए तरस रहा है और नशे के जाल में फंस रहा है।

इस अनूठे प्रदर्शन ने न केवल प्रशासन बल्कि आम जनता का भी ध्यान खींचा। महिलाओं का यह आक्रोश सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहा है। अब देखना यह है, कि क्या गुलाबी गैंग की इस ‘शव यात्रा’ से सरकार की नींद खुलेगी ?

रिपोर्ट करण विश्वकर्मा – 9755432229