Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में बनेगी आधुनिक गौशाला: महापौर विक्रम आहाके ने मुख्यमंत्री से मुलाकात...

छिंदवाड़ा में बनेगी आधुनिक गौशाला: महापौर विक्रम आहाके ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर फंड की मांग की, मिला सकारात्मक आश्वासन

भोपाल/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम के महापौर विक्रम आहाके ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, महापौर ने छिंदवाड़ा शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें सबसे प्रमुख मुद्दा छिंदवाड़ा के बोरिया क्षेत्र में एक आधुनिक और सुव्यवस्थित गौशाला का निर्माण रहा।

महापौर विक्रम आहाके ने मुख्यमंत्री को बताया कि छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 24 स्थित बोरिया क्षेत्र में गौशाला के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने जोर दिया कि शहर में एक आधुनिक गौशाला की अत्यंत आवश्यकता है ताकि गौवंश की उचित देखभाल और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महापौर की इस पहल की सराहना की और उन्हें आश्वस्त किया कि गौशाला निर्माण के लिए जल्द ही आवश्यक फंड की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से छिंदवाड़ा में गौशाला के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

इस पहल को छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में पशु संरक्षण और व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौशाला के निर्माण से न केवल बेसहारा गौवंश को आश्रय मिलेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य और देखभाल की बेहतर व्यवस्था भी हो सकेगी। महापौर आहाके ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

खबर : करण विश्वकर्मा–9755432229