Home CITY NEWS दो माह से लापता नाबालिगों के मामले में पुलिस की ‘निष्क्रियता’ पर...

दो माह से लापता नाबालिगों के मामले में पुलिस की ‘निष्क्रियता’ पर भड़का गुस्सा, सोमवार को एसपी कार्यालय का घेराव


छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव में दो नाबालिग बालिकाओं के दो महीने से अधिक समय से लापता होने के बावजूद पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न करने के विरोध में जय भीम सेना और ओबीसी महासभा ने संयुक्त रूप से मोर्चा खोल दिया है। दोनों संगठनों ने पुलिस विभाग की कथित निष्क्रियता पर रोष व्यक्त करते हुए सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। यह बड़ा विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे अंबेडकर तिराहे से शुरू होगा।

प्रेस वार्ता में जताया कड़ा विरोध

छिंदवाड़ा में आयोजित एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में ओबीसी महासभा के अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लगभग दो महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन जुन्नारदेव पुलिस ने पीड़ित परिवारों को कोई संतोषजनक जवाब या कार्रवाई का विवरण नहीं दिया है। जय भीम सेना संगठन के अध्यक्ष शिवम् पहाड़े ने कहा कि दोनों नाबालिग बच्चों को ढूंढने के मामले में पुलिस विभाग की निष्क्रियता के कारण संगठनों और पूरे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने जुन्नारदेव पुलिस और अंबाड़ा चौकी प्रभारी पर लापरवाही बरतने और यहां तक कि पीड़ित परिवार को कथित रूप से डराने का भी आरोप लगाया।

पुलिस अधीक्षक से होगी मांग

संगठनों ने घोषणा की है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी मुख्य मांग यह होगी कि जिला पुलिस प्रशासन दोनों गुम बालिकाओं को जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करे और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोधी विपिन वर्मा और शिवम् पहाड़े ने समाज के सभी वर्गों से इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक विरोध नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाने और बच्चों को खोजने के प्रयासों में मदद करने का प्रयास है। उन्होंने समाज संगठन के सभी वरिष्ठ, बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध जन, युवा साथी और मातृशक्ति से इस आंदोलन में सहभागिता देने का आग्रह किया है।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जय भीम सेना अध्यक्ष शिवम् पहाड़े, ओबीसी महासभा अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा, दिनेश वर्मा, आरिफ खान, गणपत यदुवंशी, दिनेश युवनाती, पप्पू मंडराह, रंजीत रविकर एवं जय भीम सेना और ओबीसी महासभा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबर: करण विश्वकर्मा – 9755432229