स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने निभाई सक्रिय भागीदारी; वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार पर हुआ विशेष जोर
छिंदवाड़ा: नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत निगम सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के लिए लोक कल्याण मेले का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स और स्व-सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने बड़ी संख्या में सक्रिय भागीदारी निभाई।
मेले का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना और उनके व्यवसाय में सुधार लाना था।

वित्तीय साक्षरता पर जोर: कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लीड बैंक मैनेजर अजय दुआ ने उपस्थित हितग्राहियों को लोन, बचत, बीमा और निवेश के बीच सही संतुलन बनाने और वित्तीय संसाधनों का उपयोग कुशलता से करने के तरीके समझाए। बैंक के वित्तीय साक्षरता अधिकारी राकेश जी ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी दी, जिससे वेंडर्स को नए अवसरों से जुड़ने में मदद मिल सके।
खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता: मेले में खाद्य सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपलाल सनोडिया ने स्ट्रीट वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा मानकों को सख्ती से अपनाने, ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और खाद्य स्वच्छता (हाइजीन) के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फोर्टीफाइड नमक और विटामिन A एवं D युक्त तेल के उपयोग की महत्ता बताते हुए कहा कि, “सही भोजन, स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत और स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”
इस सफल आयोजन में सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी, डॉ. सेवंती पटेल, जीतेन्द्र डेहरिया, सतीश वोकडे, राकेश सिंह और सामुदायिक संगठक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। लोक कल्याण मेले को स्ट्रीट वेंडर्स और स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
खबर: कारण विश्वकर्मा – 9755432229








