Home CITY NEWS पूर्णिमा वर्मा ने कहा – नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी,...

पूर्णिमा वर्मा ने कहा – नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, सरकार शराब माफिया के आगे नतमस्तक…


छिंदवाड़ा, 5 सितंबर :
  गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नशे के खिलाफ अपने अभियान को लगातार जारी रखने का ऐलान किया है। हाल ही में चार दिन की जेल यात्रा से लौटीं पूर्णिमा वर्मा ने कहा कि वह महिलाओं के हितों के लिए अपनी नशाबंदी मुहिम को जारी रखेंगी और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन की दमनकारी नीतियों के आगे कभी घुटने नहीं टेकेंगी।

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्णिमा वर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से शराब माफिया के सामने नतमस्तक हो चुकी है। उन्होंने इस तर्क की कड़ी आलोचना की कि राजस्व की प्राप्ति के लिए शराब की बिक्री आवश्यक है। पूर्णिमा वर्मा ने सवाल किया, “युवाओं को नशे की गर्त में धकेलकर आखिर सरकार किस तरह के समाज का निर्माण करना चाहती है? क्या युवाओं का भविष्य बर्बाद करके ही राजस्व कमाया जा सकता है?” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक बेहतर समाज के लिए नशा मुक्त वातावरण बेहद जरूरी है, न कि राजस्व का लालच।

4 दिन की जेल यात्रा पर प्रशासन को घेरा

अपनी चार दिन की जेल यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए पूर्णिमा वर्मा ने प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें जबरन 4 दिन तक जेल में बंद रखा, जबकि संबंधित धाराओं में उन्हें तुरंत जमानत मिल सकती थी। उन्होंने कहा, “प्रशासन ने जानबूझकर मुझे चार दिन तक जेल में रखा। मुझे न्यायालय से जमानत मिली, नहीं तो प्रशासन की पूरी कोशिश थी कि वह मुझे जेल से बाहर न आने दे।” उन्होंने कहा कि इस तरह के दमन से वह डरने वाली नहीं हैं और उनका यह अभियान और भी मजबूती से जारी रहेगा।

पूर्णिमा वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगी और जब तक समाज नशा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

खबर : करण विश्वकर्मा – 97554322229