Home CITY NEWS गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा की रिहाई की मांग, लोधी समाज ने...

गुलाबी गैंग कमांडर पूर्णिमा वर्मा की रिहाई की मांग, लोधी समाज ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


चौरई /अमरवाड़ा : 3 सितंबर: गुलाबी गैंग की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की कमांडर पूर्णिमा वर्मा की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर लोधी समाज चौरई और अमरवाड़ा ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन एस.डी.एम. चौरई के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण बताया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्णिमा वर्मा एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो लंबे समय से महिलाओं के उत्थान, शराब बंदी और जनहित के कार्यों में सक्रिय हैं। 30 अगस्त 2025 को उन्हें छिंदवाड़ा पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी निजी कार से घर जा रही थीं। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी अपराध के उन्हें हिरासत में लिया और रातभर थाने में रखा, जबकि कानून के अनुसार किसी भी महिला को रात में थाने में नहीं रखा जा सकता। इसे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया गया है।

उनकी गिरफ्तारी के विरोध में लोधी समाज में गहरा आक्रोश है, और इसे सामाजिक आंदोलनों को दबाने का प्रयास माना जा रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि:

  • पूर्णिमा वर्मा को तुरंत रिहा किया जाए।
  • उन पर लगे झूठे मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए।
  • महिलाओं के आंदोलनों को संरक्षण और प्रोत्साहन दिया जाए।
  • पूर्णिमा वर्मा को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।
  • गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले एमएलसी नहीं कराने और जमानत के बावजूद रिहा न करने की न्यायिक जांच कराई जाए।
  • उच्चतम और उच्च न्यायालयों के फैसलों के अनुसार उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया जाए।
    लोधी समाज संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

खबर : करण विश्वकर्मा – 97554322229