Home CITY NEWS कदम संस्था’ ने पौधों को बाँधी राखी, लिया वृक्ष रक्षा का संकल्प

कदम संस्था’ ने पौधों को बाँधी राखी, लिया वृक्ष रक्षा का संकल्प


छिंदवाड़ा: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘कदम संस्था – छिंदवाड़ा’ ने रविवार, 10 अगस्त 2025 को होमगार्ड परिसर में एक अनूठा पौधारोपण और वृक्ष रक्षा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान, संस्था के सदस्यों ने पहले से लगाए गए पौधों को राखी बाँधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि पेड़-पौधे भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।


सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में संस्था के कई सदस्य मौजूद थे। इनमें श्री मुकेश जगदेव, श्री अजय खर्चे, श्रीमती अनुपमा ठाकुर, श्रीमती अंजली खर्चे, श्रीमती वैशाली मटकर, श्री संजय मटकर, श्री धनंजय भांगरे और श्रीमती अभिलाषा जैन भांगरे शामिल थे। सभी ने मिलकर हरित अभियान को सफल बनाने और शहर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।