विद्या अमृत पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल: बच्चों ने रोपे ज़िम्मेदारी के बीज
छिंदवाड़ा, 12 जुलाई — आज विद्या अमृत पब्लिक स्कूल, छिंदवाड़ा में कदम संस्था के सहयोग से एक प्रेरणादायक बीज रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रकृति से जोड़ना था।
इस अनूठी पहल के तहत, लगभग 50 छात्रों को व्यक्तिगत रूप से एक-एक गमला और बीज दिए गए। इन बीजों को बच्चे अपने घर ले जाकर रोपेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। इस गतिविधि का उद्देश्य उन्हें यह सिखाना है कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक छोटा प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कदम संस्था के सदस्यों – वैशाली मटकर, संजय मटकर, अजय खर्चे, अनीता श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अनुपमा ठाकुर और मुकेश जगदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, निर्मला घई ने बच्चों के लिए बीज उपलब्ध कराकर इस नेक पहल में अपना अहम योगदान दिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेंद्र वाघे ने कदम संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को न केवल पर्यावरण के प्रति सचेत करती हैं, बल्कि उनमें धैर्य, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को भी विकसित करती हैं।”
इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। इस पहल ने स्पष्ट संदेश दिया कि प्रकृति से जुड़ने और उसे सहेजने की शुरुआत बचपन से ही होनी चाहिए, और बीज रोपण इसका एक बेहतरीन तरीका है।
खबर : करण विश्वकर्मा – 9755 43229