Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: आदिवासी युवक से हैवानियत, मुंह पर थूका और पिलाई पेशाब, मार–मार...

छिंदवाड़ा: आदिवासी युवक से हैवानियत, मुंह पर थूका और पिलाई पेशाब, मार–मार कर चमड़ी उधेड़ी, क्षेत्र में तनाव

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बार फिर आदिवासियों के साथ अमानवीयता का वीभत्स मामला सामने आया है। हर्रई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुइयापानी गांव में एक आदिवासी युवक, राजकुमार बट्टी, को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा गया, उसके मुंह पर थूका गया और उसे पेशाब पिलाई गई। इस बर्बरतापूर्ण घटना के बाद पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, कई जगह तो उसकी चमड़ी तक उधड़ गई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ढाबा संचालक से पैसों का विवाद बना हैवानियत की वजह

यह अमानवीय घटना पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का परिणाम बताई जा रही है। पीड़ित राजकुमार बट्टी का आरोप है कि तुइयापानी गांव के एक ढाबा संचालक का उससे पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बदला लेने की नीयत से ढाबा संचालक ने पड़ोसी जिले से कुछ गुंडों को बुलाया और राजकुमार के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं।


“मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई” – पीड़ित की दर्दनाक आपबीती

पीड़ित राजकुमार बट्टी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि दबंग उसे गांव के रंगमंच पर ले गए। वहां उन्होंने उसके मुंह पर गुटखा खाकर थूका और फिर जबरन पेशाब पिलाई। राजकुमार ने अपने शरीर पर लगी चोटें भी दिखाईं, जिनमें गंभीर घाव और उधड़ी हुई चमड़ी साफ देखी जा सकती है। उसकी हालत देखकर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं।


आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा थाना, पुलिस का आश्वासन बेअसर

इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हर्रई थाने का घेराव कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे अपनी मांग पर अड़े रहे। उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर जाकर समझाइश देने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बावजूद, ग्रामीण किसी भी बात को सुनने को तैयार नहीं थे, जिससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।


पुलिस ने दर्ज की FIR, बड़े आंदोलन की चेतावनी

हर्रई “पेशाब कांड” पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। यह घटना एक बार फिर मध्य प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को उजागर करती है और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

खबर : करण विश्वकर्मा – 9755432229