दिनदहाड़े चोरी करने वाला शातिर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, गोवा के बीच से पकड़े गए आरोपी…
छिंदवाड़ा: जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय कुख्यात चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग थानों में हुई चोरियों का लगभग 48 लाख रुपये से अधिक का मशरूका बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे (आईपीएस) के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मामला तब सामने आया जब 8 नवंबर 2024 को गुलाबरा निवासी नीलू समनकर ने घर में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा एवं थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच में पता चला कि चांदामेटा निवासी अंकित उर्फ भूत नामक एक शातिर चोर अपने गिरोह के साथ मिलकर छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में दिन में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
तकनीकी सहायता से पुलिस टीम ने अंकित उर्फ भूत और उसके दो साथियों को गोवा के एक बीच से धर दबोचा। पूछताछ में अंकित ने अपने साथी आदित्य ठाकुर और अन्य के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबरा, हर्रई (दो जगह), अमरवाड़ा (दो जगह), चौरई (दो जगह), उमरेठ (एक जगह) और सिवनी जिले के केवलारी व कान्हीवाड़ा क्षेत्रों में दिन में चोरी करना कबूल किया। चोरी के माल को ठिकाने लगाने में परासिया निवासी आकाश कहार की मुख्य भूमिका सामने आई।
पुलिस ने इस मामले में अंकित उर्फ भूत, आदित्य ठाकुर, आकाश कहार, शुभम डहेरिया, ताहिर खान और अजय सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 430 ग्राम सोने के जेवर, 03 किलो चांदी के जेवर (कीमत लगभग 46 लाख रुपये), चोरी के पैसे से खरीदे गए तीन आई-फोन मोबाइल (कीमत 1.5 लाख रुपये) और चोरी में इस्तेमाल की गई एक पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत 1 लाख रुपये) सहित कुल 48 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
आरोपियों ने चोरी करने के लिए दिन में रेकी कर ताला लगे सूने मकानों को निशाना बनाना और चोरी के माल को बेचने की बात स्वीकार की है। अंकित उर्फ भूत के खिलाफ पहले से भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, निरीक्षक सत्येन्द्र बघेल, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक ब्रिजेश रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार यादव, आर. 824 युवराज रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस , आर. 901 सागर मर्सकोले, सायबर सेल से प्रआर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी, आनंद तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
खबर : करण विश्वकर्मा – 9755432229