स्टेशन रोड पर नाले की दुर्गंध और गंदगी से रहवासी बेहाल, लगातार बढ़ रहा बीमारी का खतरा…
परासिया : स्टेशन रोड नाले की गंदगी, बदबू, मच्छर से परेशान रहवासी
जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने परासिया स्टेशन रोड पर बह रहे नाले की दुर्दशा उजागर की है। शहर के मध्य से वार्ड क्रमांक 9, 10 और 11 से गुजरने वाले इस नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आसपास के निवासियों का जीना मुहाल हो गया है। दुर्गंध इतनी अधिक है कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं मच्छरों के प्रकोप से गंभीर बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नाले में भारी मात्रा में गंदगी, कचरा और मलबा जमा होने के कारण बारिश के दिनों में यह उफान पर आ जाता है और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। पिछले तीन-चार वर्षों से यहाँ रहने वाले लोग इस समस्या से त्रस्त हैं।

समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका परासिया अध्यक्ष से पाँच बार हाथ जोड़कर निवेदन किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए आज वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अनुज पाटकर, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पवन सूर्यवंशी और वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद आशीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से नाले का निरीक्षण किया। तीनों पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर नाले की सफाई नहीं कराई गई, तो वे और स्थानीय रहवासी मिलकर स्वयं नाले की सफाई करेंगे और एकत्रित कचरे व गंदगी को परासिया नगर पालिका के सामने लाकर डालेंगे।
रिपोर्ट : करण विश्वकर्मा–9755432229