Home CITY NEWS वैश्य महासम्मेलन का सराहनीय प्रयास, 11 वर्षीय आदिवासी बच्ची को मिला मधुमेह...

वैश्य महासम्मेलन का सराहनीय प्रयास, 11 वर्षीय आदिवासी बच्ची को मिला मधुमेह का इलाज…

  • मधुमेह लाइलाज नहीं, जीवनशैली सुधार से संभव है बचाव: डॉ. प्रदीप गाडगे
  • वैश्य महासम्मेलन ने दिखाई मानवता, 11 वर्षीय बच्ची के इलाज का उठाया बीड़ा

छिंदवाड़ा: वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में रानी कोठी में आयोजित बृहद शुगर जांच शिविर एवं सेमिनार मधुमेह जागरूकता का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना। विश्व की सबसे बड़ी डायबिटिक हेल्थ स्क्रीनिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी मुंबई के प्रसिद्ध एम.डी.डी. डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप गाडगे ने अपने निःशुल्क सेमिनार में लोगों की मधुमेह संबंधी शंकाओं का समाधान किया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय झांझरी के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में डॉ. गाडगे ने जोर देकर कहा कि व्यवस्थित दिनचर्या और उचित खानपान के माध्यम से मधुमेह का प्रभावी उपचार संभव है। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मधुमेह के प्रति व्याप्त भय को दूर करना था।

सेमिनार से पूर्व विवांता हॉस्पिटल में 81 पंजीकृत मरीजों का उपचार किया गया। शिविर की सफलता का प्रमाण तब मिला जब टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित 11 वर्षीय एक आदिवासी बालिका का पूर्ण परीक्षण किया गया। वैश्य महासम्मेलन इस बालिका के एक माह के इंसुलिन और दवा का खर्च वहन करेगा।

सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद विजय पाण्डे, युवा नेता अजय सक्सेना, वैश्य महासम्मेलन संभाग प्रभारी मनीष अग्रवाल सिवनी, और संभागीय अध्यक्ष नीरज भारद्वाज शामिल थे।

युवा इकाई के धर्मेंद्र साहू एवं शैलेन्द्र जैन ने बताया कि इस विशाल मधुमेह जांच शिविर में मुंबई से सहयोगी डॉक्टरों की टीम भी शामिल हुई, जिसमें डॉक्टर निकिता परलकर, डॉक्टर काजल शर्मा, डॉक्टर पूजा सालगांवकर और डॉक्टर श्रीमती रोशनी गाडगे ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी विकास वात्सल्य, महिला इकाई संभागीय प्रभारी सविता पाटनी और रुचि सुधीर जैन ने किया।

सेमिनार में तहसील अध्यक्ष बृजेश कालपीवार, संभागीय अध्यक्ष किरण सोनी, जिलाध्यक्ष सुचिता राठी, युवा इकाई के संभागीय प्रभारी धर्मेंद्र साहू, जिला प्रभारी शैलेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष विशाल माहेश्वरी, नरेंद्र अग्रवाल बबलू, संदीप जैन प्रशिक्षण अधिकारी, अजयराज जैन रानू, सुधीर जैन, पंकज साहू, राजेश पांडे, पंकज जैन, कुंज राठी, संदीप साहू, मयंक नेमा, राजेश पांडे, प्रवीण पांडे, निलेश जैन सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे ।

 करन विश्वकर्मा – 9755432229