नकुलनाथ ने की पादुका पूजन, शंकराचार्य के आशीर्वाद से धन्य हुआ छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा: अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निजी निवास शिकारपुर स्थित कमलकुंज में भव्य आगमन हुआ। महाराज श्री के कमलकुंज में पदार्पण करते ही उनके जयकारों और जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। नकुलनाथ और उपस्थित कांग्रेसजनों ने महाराज श्री के चरणों में पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
पूर्ण श्रद्धा के साथ महाराज श्री की अगवानी करते हुए नकुलनाथ उन्हें अपने निवास में ले गए, जिसके पश्चात धर्मानुरागी नकुलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्वयं और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से महाराज श्री का अभिवादन किया।

उन्होंने नाथ परिवार की ओर से महाराज श्री के चरणों में नमन करते हुए छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के भक्तजनों की ओर से भी प्रणाम अर्पित किया। निजी निवास शिकारपुर कमलकुंज में पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज की पादुका का पूजन नकुलनाथ ने पूर्ण विधि-विधान से किया, जिसके बाद महाराज ने उपस्थित जनों को दर्शन और आशीर्वाद प्रदान किए।
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के आगमन से छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र और उनका घर पवित्र हो गया। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति से ही परम तत्व की प्राप्ति होती है और सत्संग के प्रभाव से व्यक्ति महान बनता है, जबकि सत्संग छूटने से महान व्यक्ति का भी पतन हो जाता है।
नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के शुभ आगमन और उनकी सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ और महाराज जी के चरणों से उनका घर-आंगन पवित्र हो गया। उन्होंने जिलेवासियों की ओर से महाराज श्री से पुनः सिद्ध सिमरिया धाम पधारकर आशीर्वाद देने की विनती की और उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।
करन विश्वकर्मा – 9755432229