Home CITY NEWS जगदीश प्रसाद नेमा बने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष…

जगदीश प्रसाद नेमा बने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष…

छिंदवाड़ा: वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने छिंदवाड़ा के वरिष्ठ वैश्य नेता और “वैश्य विभूति” सम्मान से अलंकृत जगदीश प्रसाद नेमा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी और प्रदेश महामंत्री मनीष अग्रवाल की अनुशंसा तथा शिरोमणि संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता की सहमति से की गई है।


वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंघई ने बताया कि श्री नेमा संगठन के एक कर्मठ और अनुशासित सदस्य रहे हैं, जिनकी सामाजिक सेवा में गहरी रुचि है। उन्होंने 2011 में संगठन की सदस्यता ग्रहण की और उसी वर्ष छिंदवाड़ा तहसील के संयोजक व बाद में कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनकी लगनशीलता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


संभागीय अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने श्री नेमा की समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्हें वर्ष 2012 में “वैश्य विभूति” सम्मान से सम्मानित किया गया था। छिंदवाड़ा जिले में संगठन की सदस्यता बढ़ाने के लिए 2017 में श्री नेमा के नेतृत्व में CGMRS योजना लागू की गई थी, जिसमें आशातीत सफलता मिली और जिले की सदस्य संख्या प्रदेश में सर्वाधिक 3118 तक पहुंच गई।
स्टेट बैंक में श्री नेमा के सहकर्मी रहे प्रदेश मंत्री रमेश जाखोटिया ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म अक्टूबर 1948 में अमरवाड़ा में हुआ था। छिंदवाड़ा में शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने एम.कॉम. में प्रवीणता हासिल की और 1970 में भारतीय स्टेट बैंक में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किया। वे बैंक के कर्मचारी और अधिकारी संघों में भी सक्रिय रहे। श्री जाखोटिया ने बताया कि श्री नेमा ने 1981 में अपने 24 सहयोगियों के लिए छिंदवाड़ा में स्टेट बैंक कॉलोनी का निर्माण कराया, जिसे आज पंचशील नगर स्टेट बैंक कॉलोनी के नाम से जाना जाता है। 2008 में बैंक सेवा से निवृत्त होने के बाद वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गए। वे स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन की छिंदवाड़ा इकाई के सचिव रहे और लम्बे समय तक नेमा समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष भी रहे, जिसके दौरान उन्होंने समाज में मृत्यु भोज बंद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री नेमा की इस नियुक्ति पर छिंदवाड़ा के वैश्य समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री नेमा की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने शुभकामनाएं दी जिसमें प्रमुख रूप से नीरज भारद्वाज, रमेश जाखोटिया, अनिल सिंघई, दिलीप पाटनी, अनिल गुप्ता, पिंकेश पटोरिया, सुधीर पाटनी, नितिन जैन नाना, विकास वात्सल्य, बृजेश कालपीवार, प्रशांत सोनी, नीरज असाटी, श्रीनाथ अग्रवाल, अधिवक्ता एस. एन. नेमा, नवीन जैन, तारण जैन, विनोद कुमार मालानी, अरुण नेमा बूटी, संजय जैन, गोविंद नेमा, नरेंद्र अग्रवाल बबलू, भरत काबरा, राजेश गुप्ता लकी स्टोर्स, अरुण जैन चांद, गिरधर भंडारी, राजेंद्र बाकलीवाल, राजेश प्रकाश नेमा, राकेश जैन नमन वाले, अनंत कासलीवाल, अजित जैन रतन ग्रुप, अंकित जैन, दीपक साहू, मनोज बाकलीवाल, अजय चौरसिया पिंटू, लायन अशोक गुप्ता, डॉ अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल गुल्लू, उमेश अग्रवाल, राजेश असाटी, सुरेशचंद अग्रवाल प्राइम, नरेंद्र गुप्ता, विनीत झांझरी, जितेंद्र जैन, अमित बज, हरीश खंडेलवाल, अमित जैन (तारा ऑटो), अमित जैन गोयल, आशीष जैन (जैन कंप्यूटर), वल्लभ चांडक, राजेश सोनी (मार्बल), मनमोहन चांडक, संदीप जैन, अजय जैन चांद वाले, सुनील जैन, पंकज जैन, चेतन जैन चानी, विजय सोनी, अनिल जैन, सतीश साहू, मिलिन जैन उभेगांव, विवेकानंद चौरसिया, रवि गुप्ता, राजेंद्र जैन, घनश्याम जाखोटिया, राजेश जैन पांडे, महिला इकाई से सविता पाटनी, किरण सोनी, अनीता गुप्ता, सुचिता राठी, नीना पाटोदी, सोनिया नेमा, नीतू साहू, मंजू नेमा, शशि नेमा, शशि जाखोटिया, सुनीता अग्रवाल, कृति गुप्ता, क्षमावाणी जैन, अर्चना जैन, मीना जाखोटिया, श्रद्धा जैन, कु. निकिता साहू, डॉ. कोमल जायसवाल, भारती जैन, अरुणा दामोदर, ज्योति नेमा, गीता जैन, पूनम गोयल, नीता नेमा, राजेश्वरी साहू, याचना सोनी, बरखा साहू, अर्चना गुप्ता परासिया तथा युवा इकाई से विशाल माहेश्वरी, विनोद लुहाड़िया शेरू, पंकज साहू, डॉ. पवन नेमा, तरुण सोनी, शुभम साहू, मयंक नेमा, सुनील नेमा हर्रई, कुंज राठी, श्रीराम सोनी, सोनू साहू, आकाश गुप्ता, विनय लुहाड़िया, अतिशय जैन अमरवाड़ा, अंकेश साहू, हरीश साहू आदि शामिल हैं।

खबर– करण विश्वकर्मा –9755432229