Home CITY NEWS तीन दिवसीय दिव्य अनुष्ठान: नंदन हिल्स में गूंजेगा हर-हर महादेव, शंकराचार्य स्वामी...

तीन दिवसीय दिव्य अनुष्ठान: नंदन हिल्स में गूंजेगा हर-हर महादेव, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा…

छिंदवाड़ा: धर्म और आध्यात्म के रंग में रंगने के लिए तैयार हो जाइए! अनंत श्री विभूषित पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्‌गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज पहली बार छिंदवाड़ा की पावन धरा पर पदार्पण करने जा रहे हैं। उनका तीन दिवसीय दिव्य एवं भव्य आगमन 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक श्री नंदन हिल्स, चौखड़ाढाना में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर लोकार्पण समारोह के लिए हो रहा है।

देवभूमि डेवलपर्स परिवार इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है, जिनके तत्वाधान में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उज्जवल सूर्यवंशी ने बताया कि परमपूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज नंदन हिल्स स्थित मंदिर में भगवान शिव परिवार की दिव्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जिससे यह स्थान और भी अधिक आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाएगा।

17 अप्रैल को जैसे ही शाम के 4 बजेंगे, परमपूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का काफिला इमलीखेड़ा से छिंदवाड़ा की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस दिव्य विभूति के स्वागत के लिए पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहां भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के पुष्प अर्पित कर उनका अभिनंदन करेंगे।

शंकराचार्य जी के स्वागत का क्रम इस प्रकार रहेगा:

  • इमलीखेड़ा: शाम 4:15 बजे
  • हनुमान मंदिर: शाम 4:20 बजे
  • करण होटल के सामने सर्रा: शाम 4:30 बजे
  • चन्दनगाँव बस स्टैण्ड: शाम 4:35 बजे
  • राजा की बगिया के सामने: शाम 4:40 बजे
  • भरतादेव रोड: शाम 4:45 बजे
  • पवार टी हाउस के सामने: शाम 4:50 बजे
  • ई.एल.सी चौक: शाम 4:55 बजे
  • राजीव भवन: शाम 5:00 बजे
  • छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन/ पोला ग्राउण्ड: शाम 5:05 बजे
  • अनगड़ हनुमान मंदिर: शाम 5:10 बजे
  • विद्या निकेतन स्कूल: शाम 5:15 बजे
  • फव्वारा चौक: शाम 5:20 बजे
  • प्रेस क्लब/गर्ल्स कॉलेज के सामने: शाम 5:25 बजे
  • बस स्टेण्ड: शाम 5:30 बजे
  • तिलक मार्केट: शाम 5:35 बजे
  • दादाजी धुनीवाले के सामने: शाम 5:40 बजे
  • संतोषी माता मंदिर: शाम 5:45 बजे
  • श्याम टाकीज के सामने: शाम 5:50 बजे
  • डी नेमा के सामने: शाम 5:55 बजे
  • जनपद के सामने: शाम 6:00 बजे
  • रामबाग रोड: शाम 6:05 बजे
  • नरसिंहपुर नाका: शाम 6:10 बजे
  • हिन्दुस्तान यूनिलीवर के सामने: शाम 6:15 बजे
  • चौखड़ा चौक: शाम 6:30 बजे

देव भूमि डेवलपर्स परिवार चौखड़ा चौक पर भव्य आतिशबाजी के साथ परमपूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का स्वागत करेगा, जो इस ऐतिहासिक आगमन को और भी यादगार बना देगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा के धार्मिक और आध्यात्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखेगा। तो, भक्ति और श्रद्धा के इस अद्भुत संगम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!

रिपोर्ट – करण विश्वकर्मा – 9755432229