छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य क्रांति: वैश्य महासम्मेलन ने किया मधुमेह पर महाआयोजन
छिंदवाड़ा : वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा ने 27 अप्रैल को गुरैया रोड स्थित रानी कोठी लॉन में डायबिटीज पर एक ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है, बल्कि राजनीतिक सद्भाव का भी एक अनूठा उदाहरण है। शिविर की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव करेंगे, जबकि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री विजय झांझरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में मुंबई के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. गाडगे अपनी सेवाएं देंगे। वे डायबिटीज के रोगियों की जांच, इलाज और सेमिनार को संबोधित करेंगे।
राजनीतिक दूरियां मिटीं, स्वास्थ्य बना सेतु…
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री विजय झांझरी और उनके सदस्यों ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी को आमंत्रित करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। श्री तिवारी ने संगठन के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और शिविर में शामिल होने की सहमति दी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा, “स्वास्थ्य से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, और वैश्य महासम्मेलन का यह प्रयास सराहनीय है।” उनके साथ मनीष पांडे भी उपस्थित थे। मुंबई के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. गाडगे इस शिविर में अपनी विशेषज्ञता से रोगियों को लाभान्वित करेंगे। उनका अनुभव और ज्ञान छिंदवाड़ा के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री विजय झांझरी ने बताया कि यह शिविर समाज के सभी वर्गों के लिए खुला है और इसका उद्देश्य डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगियों को बेहतर इलाज प्रदान करना है। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष नीरज भारद्वाज, मुकुंद अग्रवाल, ब्रजेश काल्पीवार, शैलेन्द्र जैन, विशाल माहेश्वरी, नरेंद्र अग्रवाल बबलू, अजय पिंटू चौरसिया, नीलेश जैन, मनमोहन चांडक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्ट – करण विश्वकर्मा – 9755432229