गणेश महायज्ञ में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, दादा गुरु करेंगे ज्ञान वर्षा
बिछुआ (छिंदवाड़ा) : माता मां चौक स्थित श्री गणेश मंदिर भक्ति के रंगों से सराबोर होने के लिए सज चुका है। मंदिर स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर भव्य श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरे उत्साह के साथ जारी हैं। गणेश मठ बिछुआ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी ने इस दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 13 और 14 अप्रैल को बिछुआ भक्ति और आस्था के सागर में डूबा रहेगा। इस दिव्य आयोजन में अवधूत सिद्ध महायोगी संत श्री दादा गुरु भगवान का पावन सान्निध्य भक्तों को प्राप्त होगा, जो अपने अमृत वचनों से ज्ञान की गंगा बहाएंगे।
13 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे भगवान गणपति के विशेष महा अभिषेक और पूजन से होगी। इसके पश्चात, प्रातः 9 बजे यज्ञाचार्य श्रीरामचंद्र जोशी श्री क्षेत्र मुलताई के मार्गदर्शन में भव्य श्री गणेश महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर संत श्री तुरियाचंद जी महाराज अनहोनी (तामिया), महंत श्री 108 विशाल अलोणी जी महाराज (आध्यात्मिक गुरु), और संत श्री पराग महाराज जी (नागपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जहां श्रद्धालुगण यज्ञ में आहुतियां समर्पित करेंगे। दोपहर 2 बजे महाआरती के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और विशाल भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शाम को 7 बजे संतों का पावन समागम होगा, जिसमें अवधूत सिद्ध महायोगी संत श्री दादा गुरु भगवान अपने दिव्य दर्शन और अमृत वचनों से भक्तों को कृतार्थ करेंगे। रात 9 बजे रसिक म्युजिकल नागपुर के कलाकार अपनी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बनाएंगे।
14 अप्रैल को संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय श्री बाबा महाराज की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। प्रातः 10 बजे उनकी प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद, प्रातः 11 बजे से हरिनाम सप्ताह के अंतर्गत दही-लाही संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें ह.भ.प. सुरेन्द्र महाराज ठाकरे जी अपनी वाणी से भक्तों को भावविभोर करेंगे। दोपहर 2 बजे एक बार फिर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा।

श्री गणेश मंदिर सेवा समिति और श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान बिछुआ ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को इस पावन अवसर पर सादर आमंत्रित किया है, ताकि वे इस भक्तिमय आयोजन का हिस्सा बनकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें और अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु भगवान के दिव्य दर्शन का लाभ उठा सकें।
रिपोर्ट – करण विश्वकर्मा – 9755432229