Home CITY NEWS हनुधाम किशनपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम, चीचगांव से निकलेगी विशाल...

हनुधाम किशनपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम, चीचगांव से निकलेगी विशाल गदायात्रा


छिंदवाड़ा : बिछुआ ब्लॉक के खमरा समीप स्थित ग्राम किशनपुर के चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। श्री हनुमान सेवा समिति किशनपुर द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में 11 अप्रैल की रात्रि 7:00 बजे अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात, कल 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे भगवान हनुमान का अभिषेक किया जाएगा और दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।


इस विशेष अवसर पर, 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे सिद्धेश्वरी चमत्कारी हनुमान मंदिर चीचगांव से हनुधाम मंदिर किशनपुर तक एक विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी। यह भव्य यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुधाम किशनपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए शामिल होंगे।


गौरतलब है कि हनुमान किशनपुर मंदिर क्षेत्र में अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी की सवारी आती है और भक्तों के सभी कष्टों का निवारण होता है। यही कारण है कि प्रत्येक शनिवार को यहां दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं। मंदिर की महिमा और जन्मोत्सव के इस पावन अवसर को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।
समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस पावन अवसर पर हनुधाम किशनपुर पहुंचकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करने और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है। गदा यात्रा में शामिल होने के लिए भी भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है।

रिपोर्ट – करण विश्वकर्मा – 9755432229