Home CITY NEWS छिंदवाड़ा के बादल भारद्वाज और सागर भारद्वाज की रील ने मचाया धमाल,...

छिंदवाड़ा के बादल भारद्वाज और सागर भारद्वाज की रील ने मचाया धमाल, 24 घंटे में मिले 5 मिलियन व्यूज

  • सनातन संस्कृति का संदेश, रील ने विदेशों में भी बटोरी वाहवाही
  • सोशल मीडिया पर छाए छिंदवाड़ा के कलाकार, रील को मिले लाखों लाइक्स और कमेंट्स

    छिंदवाड़ा :- छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज और सागर भारद्वाज ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। उनकी हालिया रील ने 24 घंटे से भी कम समय में 5 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए हैं। इस रील में सनातन धर्म और संस्कृति का संदेश दिया गया है, जिसे भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब सराहा जा रहा है।

रील को 5 लाख 25 हजार से अधिक लाइक्स, 8000 से ज्यादा कमेंट्स और 57 हजार से अधिक शेयर मिले हैं। देश-विदेश से लोगों ने फोन कर इस तरह के संदेश देने वाली रील बनाने का आग्रह किया है।

बादल भारद्वाज, सागर भारद्वाज और कोमल द्वारा बनाई गई इस रील में जीवनोपयोगी संदेशों का समावेश है। आप इसे इंस्टाग्राम पेज @ibadalbhardwaj, @mr.sgr04 और @beingkbv पर देख सकते हैं।