छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी की रोजगारोन्मुखी यात्रा सतत जारी है। नेताद्वय के द्वारा युवाओं को उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की इस श्रृंखला में जिले के 23 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी ने शिकारपुर कमलकुंज में ऑफर लेटर प्रदान किए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से जिले की विभिन्न विकासखण्डों के युवाओं को एनआइआइटी फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत जिले के 23 युवाओं का देश की नामी आईटी कम्पनी टीसीएस में चयन हुआ है। समस्त चयनित युवाओं को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के हस्ते ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस अवसर पर नेताद्वय ने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की साथ ही सभी चयनित युवाओं को मन लगाकर व पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया।
चयनित युवाओं ने नेताद्वय को दिया धन्यवाद:-
जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत चयनित हुए युवाओं ने ऑफर लेटर हाथों में लेकर माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी का हृदय से धन्यवाद अदा किया। युवाओं ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया कि वे ब्लॉक स्तर से निकलकर जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां प्रशिक्षण गृहण करने के पश्चात अब देश की नामी आईटी कम्पनी से जुड़ने का अवसर भी माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी की वजह से ही प्राप्त हुआ है।
ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनआइआइटी फाउंडेशन के सेंटर संचालक अभिनित दुबे, रिजनल मैंनेजर विजय कुसुबे, आईटी ट्रेनर अभिलाष श्रीवास, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रज्ञा राजपूत सहित चयनित युवा व कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
करण विश्वकर्मा –9755432229