Home CITY NEWS धर्मेन्द्र सोनू मागो को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-शहर कांग्रेस कमेटी निगम क्षेत्र के...

धर्मेन्द्र सोनू मागो को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-शहर कांग्रेस कमेटी निगम क्षेत्र के प्रभारी मनोनीत किए गए


छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी निगम क्षेत्र में नवनियुक्ति की गई है। माननीय नकुलनाथ की मंशा व संगठनात्मक दृष्टिकोण के साथ ही आमजन सुलभता से कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से मिल सके इस दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा शहर को पांच भागों में विभाजित किया तदोपरांत शहर कांग्रेस में प्रभारी मनोनीत कर शहर में संगठन को और अधिक मजबूत करने हेतु नई नियुक्ति की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम के अध्यक्ष एवं कांग्रेस संगठन के युवा पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र उर्फ सोनू मागो को छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस कमेटी निगम क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कांग्रेस की रीति-नीति व माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी की मंशानुसार कार्य करते हुए संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।


श्री मागो ने अपनी नियुक्ति के प्रति माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी सहित कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व विधायकगणों का हृदय से आभार माना। कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

करण विश्वकर्मा –9755432229