Home CITY NEWS इस्कॉन (न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र ) छिंदवाड़ा द्वारा प्रस्तुत श्रीमद् भगवदगीता विद्वता...

इस्कॉन (न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र ) छिंदवाड़ा द्वारा प्रस्तुत श्रीमद् भगवदगीता विद्वता प्रतियोगिता

छिंदवाड़ा : इस्कॉन (न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र ) छिंदवाड़ा प्रस्तुत कर रहा है , श्रीमद् भगवदगीता विद्वता प्रतियोगिता आप में अर्जुन की खोज,प्रतियोगिता का अंतिम दौर 9 फरवरी 2025, रविवार को होगा। प्रतियोगिता सोनाखार और रामगढ़ी के सभी स्कूलों के कक्षा 6,7,8 और 9 के जिन विद्यार्थियों का फाइनल राउंड के लिए चयन हुआ है, उन छात्रों के साथ 2 श्रेणियों जूनियर समूह और वरिष्ठ समूह में आयोजित की जाएगी।


इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री शीलेन्द्र सिंह जी (IAS) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा उपस्थित रहेंगे ।विशेष अतिथि के रूप में श्री गोपाल सिंह बघेल जी जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा एवं श्री शेषराव यादव जी जिला अध्यक्ष भाजपा छिंदवाड़ा भी उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम सूची इस प्रकार होगा सुबह 11:00 भगवदगीता विद्वता प्रतियोगिता
तत्पश्चात श्री श्री राधा गिरिधारी जी का पुष्प अभिषेक , प्रवचन- भगवदगीता – “समय की मांग”
पुरस्कार समारोह और सभी के लिए भोजन प्रसादम। हम आपको इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण देते हुए रोमांचित हैं।