Home CITY NEWS वैश्यो के हितों की रक्षा एवं वैश्यो में सुरक्षा का भाव पैदा करना,...

वैश्यो के हितों की रक्षा एवं वैश्यो में सुरक्षा का भाव पैदा करना, वैश्य महासम्मेलन का मूल मंत्र है – उमाशंकर गुप्ता

वैश्य महासम्मेलन आजीवन सदस्यों का सम्मेलन सम्पन्न…

छिन्दवाड़ा : वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का वार्षिक सम्मेलन प्रस्तावित वैश्य भवन रामबाग रेलवे क्रासिंग के पास लालबाग में  वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में तथा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री विजय झांझरी एवं संभागीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल के विशिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आजीवन सदस्यो के वार्षिक जिला सम्मेलन में जिले के  आजीवन सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

सम्मेलन में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य महासम्मेलन का उदय ही वैश्य जनो के शोषण का परिणाम है,वैश्यो के हितों की रक्षा एवं सुरक्षा का भाव  पैदा करना ही  वैश्य महासम्मेलन का मूल मंत्र है। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई छिंदवाड़ा प्रदेश में संगठन के रूप में एव सदस्यता के आधार पर प्रदेश में प्रथम स्थान रखता है इसके लिए इकाई के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विजय झांझरी अपने संबोधन में कहा कि संगठन ओर समाज एक सिक्के के दो पहलू है समाज का कार्य अपना है परंतु वैश्य महासम्मेलन एक संगठन के रूप में  हर वर्ग की रक्षा के लिए संकल्पित है।आपने आगे  बताया की छिंदवाड़ा शहर के मध्य वैश्य भवन की बहुउद्देशीय कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए अब वैश्य महासम्मेलन संकल्पित है। यह वैश्य भवन वैश्य समाज के महत पूर्ण धरोहर होगी। कार्यक्रम को मनीष अग्रवाल, नीरज भारद्वाज, प्रभुनारायण नेमा, अनिल सिंघई, श्रीमती किरण सोनी, विकाश वात्सलय, धर्मेंद्र साहू ने भी संबोधित किया।

 वार्षिक सम्मेलन में इनका हुआ सम्मान…

समाजसेवी स्व. श्री भगीरथ साहू को वैश्य विभूषण सम्मान,वैश्य विभूति सम्मान से श्री अमृतलाल शाह (छोटू भाई) को, एस डी एम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन को वैश्य गौरव सम्मान से, श्री शैलेंद्र जैन को वैश्य रत्न से, श्री नीरज भारद्वाज को वैश्य कुल गौरव से सम्मानित किया गया।

वैश्य युवा प्रतिभा सम्मान से, इस वर्ष वैश्य श्री प्रथम अमित सोनी, श्री सूर्यांश प्रदीप जैन, कु. अमृषा राजेशकुमार जैन, इंजी. अंशुल रामनारायण नेमा, , कु. सेजल शरद टावरी, श्री अर्पण नवीनकुमार जैन, श्री भरत महेश चांडक, श्री प्रियांशु बलराम साहू, श्री दीप संदीप साहू, श्री भावित पंकज जैन कु. सृष्टि मनोज चौरसिया, दिव्यांशी दिलीप जैन, ईशान राजेश राजा जैन, युगांक सुनील सूर्यवंशी, स्वाति सुरेशचंद्र जैन (छिन्दवाड़ा), कु. श्रीया डॉ. डी एस उमरेठे (बिछुआ),श्रीमति श्वेता साकेत नेमा, डॉ. सहज चौथमल जैन (उभेगाँव), रिद्धिमा रितेश जैन (चौरई), मुस्कान ऋषि सोनी (साँवरी) प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उमाशकर गुप्ता द्वारा अखिल भारतीय नेमा वणिक समाज के बड़ोदरा में राष्टीय कार्यकारिणी के निर्वाचन में राष्ट्रीय प्रचार सचिव के पद पर प्रभुनारायण नेमा एवं राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अरविंद नेमा निर्वाचित होने पर  सम्मनित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नितिन जैन, श्रीमती सविता पाटनी, श्रीमती रुचि जैन एवं आभार राजेश जैन ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर सर्वश्री गोविंद अग्रवाल, शरद टावरी, सतीश पाटौदी, केदार शाह, आदित्य नाहर, राजेंद्र बाकलीवाल, राजेश सोनी, दिलीप पाटनी, प्रशांत सोनी, डॉक्टर यू सी जैन,राजेश नेमा,अरविंद नेमा, एस एन नेमा सुरेश मोहने प्रदीप जैन नवीन जैन, महेश चांडक, अखिलेश नेमा, विकास वात्सल्य, विशाल महेश्वरी, नितिन जैन, धर्मेंद्र साहू, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

करण विश्वकर्मा –9755432229