छिन्दवाड़ा: बॉलीवुड के फ़िल्म लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा इन दिनों छिंदवाड़ा मे फ़िल्म “डायरेक्ट एक्शन डे “की शूटिंग की लोकेशन के लिए आये है इस फ़िल्म का निर्माण चौरे सिनेमा कंपनी, माँ शष्टी फ़िल्म के बैनर तले हो रही है…. इस फ़िल्म की पहले फ़ शूटिंग . मुंबई, शिवनी, मे हो चुकी है.. फ़िल्म के निर्माता जितेंन्द्र चौरे और कमलेश श्रीवास्तव है।
मिथुन चक्रवर्ती से और राजनेता टी राजा भी फ़िल्म में
छिन्दवाड़ा में होगी कलकत्ता दंगे की कहानी शूट फ़िल्म की पृष्ठभूमि 1946 में कलकत्ता में हुए मुस्लिम लीग के डायरेक्ट एक्शन डे के बाद दंगे और नरसंहार की कहानी की शूटिंग होगी। फिल्म डायरेक्टर,राइटर सचिंद्र शर्मा छिन्दवाड़ा में एक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं सचिंद्र शर्मा ने माय फ्रेन्ड गणेशा फ़िल्म भूत एंड फ्रेंड की स्क्रिप्ट और फिल्म लव यू फैमली, मुंबई कैन डांस साला के डायरेक्टर के डायरेक्टर हैं।
इस फ़िल्म का मुहूर्त भोपाल के होटल जे डब्लू कोटियान मे हुआ था, फ़िल्म की शूटिंग 2023 के दिसम्बर मे मुंबई और शिवनी मे हुई.. जिसमे सुन्दरम शर्मा, गोविन्द नामदेव, पंकज बेरी, राजप्रेमी, गरिमा अग्रवाल, अंकुर त्यागी, शान मिश्रा, प्रेम वलभ, ने शिवनी मे शूटिंग की..फ़िल्म की बाकी की शूटिंग छिंदवाड़ा जबलपुर और आस पास के इलाके मे होंगी इस फ़िल्म मे हैदराबाद के मशहूर नेता टी राजा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और मिथुन चक्रवर्ती भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे. फ़िल्म आजादी से एक साल पहले पश्चिम बंगाल और कलकत्ता मे हुए नरसंहार पर आधारित है निर्देशक सचिन्द्र शर्मा का कहना है की इस पर बहुत शोध किया गया है मैंने और निर्माता जीतीन्द्र चौरे जी ने बहुत से पुस्तकों का अध्ययन किया इस पर पाठकथा तैयार की गई.. हमें आजादीअहिंसा से नहीं मिली थी, लाखो ने अपनी जान का बलिदान दिया..
लेकिन हमें पढ़ाया कुछ गया बतया कुछ गया जबकि सच्चाई को छुपया गया हम लोगो को आजादी का महत्व बताना चाहते है अगर उस वक़्त गोपाल पाठा संघर्ष नहीं करते तो कलकत्ता पाकिस्तान मे होता आज फिर वहीं हालात है पश्चिम बंगाल और कलकत्ता की छिंदवाड़ा मे मे बहुत अच्छे लोकेशन है.. कला संस्कृति की समझ लोगों मे है.. यहाँ बहुत संभावना है.. हम लोकल फॉर वोकल नीति को ध्यान मे रखते हुए यहाँ के कलकारों को भी अभिनय का मौका दिया जायगा शूटिंग के पहले जिले स्तर पर. ओडिशन ले कर कलाकरो का चयन किया जाएगा. चुकि ये एक्शन प्रधान फ़िल्म है फाइट मास्टर सुरेंद्र शर्मा भी आये है इस फ़िल्म के लाइन प्रोडूसर सिदार्थ भार्गव, और निर्माण प्रबंधन कुलदीप दहिया और अजीत सिंह सिद्धू है।
छिंदवाड़ा बनेगा मायानगरी
फिल्म निर्माता जितेंद्र चौरे ने बताया कि छिंदवाड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उचित मंच की कमी है इसी कमी को पूरा करने के लिए छिंदवाड़ा को मायानगरी के रूप में विकसित करने का उनका प्लान है जिसके तहत वे छिंदवाड़ा में एक एक्टिंग एकेडमी भी शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें फिल्म की सभी विधाओं को सिखाया जाएगा इस एक्टिंग स्कूल में देश के सभी राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे।
फ़िल्म में छिन्दवाड़ा की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका।
छिंदवाड़ा में शूटिंग हो रही इस फिल्म में मायानगरी के दिग्गज कलाकारों के साथ छिंदवाड़ा के उन कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा जो इसके लिए काबिल होंगे इसके लिए एक ऑडिशन जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।