छिन्दवाड़ा : पेंच टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जाहिर ठहरने के लिए अच्छे रिजॉर्ट्स की तलाश भी होगी रिसोर्ट और ठहरने के लिए तो कई ऑप्शन आपको मिल सकते हैं लेकिन किफायती दामों में बेहतर सुविधाओं के साथ टूर का आनंद लेना चाहते हैं तो ला सेल्वा से बेहतर रिसोर्ट पेंच टाईगर रिजर्व के टुरिया गेट के पास और कोई नहीं हो सकता।
जंगल के बीच बेहतरीन कलाकारी।
पेंच नेशनल पार्क के टुरिया गेट से महज चंद मिनट की दूरी पर तेलिया गांव में ला सेल्वा रिसोर्ट तैयार किया गया है जंगल के बीचों बीच बनाए गए इस रिसोर्ट में एक भी पेड़ को नुकसान किए बगैर,बिना सीमेंट और कॉन्क्रीट के कॉटेज बनाए गए हैं जो अद्भुत कलाकारी का नमूना है यहां पर पहुंचने पर पहले तो लगता है कि मानो घनघोर जंगलों के बीच सुरक्षित वातावरण में सुकून की सांस लेने का मौका मिल गया हो।
खातिरदारी और खाने के हो जाएँगे दीवाने।
ला सेल्वा रिसॉर्ट में पहुंचते ही यहां के कर्मचारी और अधिकारी ऐसी मेहमान बाजी करते हैं कि यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति इनका दीवाना हो जाता है गेट से लेकर कॉटेज में हर उस सुविधा का ख्याल रखा जाता है जो आपके लिए जरूरी होती है। हवा में लटकता रेस्टोरेंट और खाने का स्वाद आपकी यात्रा को यादगार बनाता है।
पेंच नेशनल पार्क घूमने का मजा दोगुना करना हो तो ठहरने के लिए ला सेल्वा से बेहतर रिसोर्ट मिलना मुश्किल है खास बात ये है की ला सेल्वा रिजॉर्ट्स के पास ही कोहका झील है जिसमें वोटिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।