छिंदवाड़ा :- द अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वाधान में छोटी बाजार राम मंदिर हाल में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिसमें जिले भर से संगठन के पदाधिकारी व सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता श्री रवि विश्वकर्मा राष्ट्रीय सहायक महामंत्री के द्वारा की गई इसमें संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से श्री सुनील विश्वकर्मा जी को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया, साथ ही अनिकेत विश्वकर्मा को युवा जिला अध्यक्ष व श्रीमती जया विश्वकर्मा को महिला जिला अध्यक्ष पद पर जिले भर से आए संगठन के पदाधिकारी व सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से चुना गया ।
संगठन के संरक्षक मंडल में, श्री श्यामसुंदर विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा (परासिया), सतीश विश्वकर्मा (नैनपुर वाले), डॉ रमेश विश्वकर्मा (दमुआ) को संगठन के संरक्षक के रूप में चुना गया।
मार्गदर्शक मंडल में जगदीश विश्वकर्मा (परासिया), चंदू विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा (परासिया), महेंद्र विश्वकर्मा व करण विश्वकर्मा वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं साथ ही उनकी नियुक्ति मार्गदर्शक मंडल में की गई।
संगठन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री रवि विश्वकर्मा ने बताया कि संगठन के जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष व महिला जिला अध्यक्ष की नियुक्तियां हो चुकी है, अब यह सभी अध्यक्ष मिलकर सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए जल्द ही समाज की कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।
श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा जी ने समाज को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की…
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा जी के द्वारा समाज के भवन निर्माण हेतु जमीन खरीदने के लिए 50 लाख रुपए समाज को देने की घोषणा की और बताया कि वह हमेशा से चाहते हैं, कि विश्वकर्मा समाज का स्वयं का एक भवन व मंदिर हो, जिसके लिए समाज लगभग 40–50 वर्षों से संघर्ष कर रहा है, और श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा भी समाज के संघर्ष में लगभग 50 सालों से समाज के साथ है और उनकी प्रबल इच्छा है कि समाज का यह भवन और मंदिर का सपना जल्द से जल्द पूरा हो जिसके लिए वह संकल्पित हैं। श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा जी के द्वारा इस प्रयास के लिए विश्वकर्मा समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा, साथ ही संगठन की ओर से हम सभी भगवान विश्वकर्मा से यह कामना करते हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और उनका मार्गदर्शन समाज को यूं ही मिलता रहे।
✍🏻 करण विश्वकर्मा
द अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा
प्रदेश मीडिया प्रभारी