आपने छिंदवाड़ा शहर को कभी अपना माना ही नहीं ?
छिंदवाड़ा ।। नगर निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गों पर चारों तरफ अतिक्रमण पसरा है । नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी दिखावा के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य करते हैं । फिर दूसरे दिन पुनः उसी जगह पर अतिक्रमण हो जाता है । शहर में दो–वाहनों का चलाना भी दुभर हो गया है । परासिया रोड , सिवनी रोड, नरसिंहपुर रोड देख लीजिए, चारों तरफ अतिक्रमण से घिरी हुई सड़के देखने को मिल जाएगी । पूरे छिंदवाड़ा शहर में कहीं भी व्यवस्थित पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं ।
मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों के सामने आधी रोड पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं । शहर की प्रशासनिक व्यवस्था को देखकर ऐसा लगता है। किसी को कोई मतलब ही नहीं की शहर में कोई उचित व्यवस्था बनाई जाए। पूर्व में व्यापारियों को नोटिस दिया गया था । कि वह पार्किंग की अपनी–अपनी व्यवस्था करें । मगर हुआ क्या दिन भर चले अड़ाई कोस वाली कहावत यहां चरितार्थ होते दिखती है ।
मेरा नगर निगम के अधिकारियों से भी निवेदन है । कि जिस तरह से आप अपने घर को अपने आंगन को व्यवस्थित, सुंदर बनाए रखने के लिए पहल करते हैं ।
उसी तरह कभी छिंदवाड़ा शहर को भी अपना घर परिवार समझे, तो निश्चित ही उस दिशा में आप पहल कर सकते हैं । मगर पहले छिंदवाड़ा शहर को अपना माने तो सही, छिंदवाड़ा आने वाला हर अधिकारी बस यही सोचता कि मुझे हमेशा यहां थोड़ी रहना है। आप जितने दिन जिस भी शहर में रहे । उसे अपने परिवार का हिस्सा तो माने ।
मुझे विश्वास है की आने वाले दिनों में जरूर नगर निगम के अधिकारी छिंदवाड़ा शहर को अपना परिवार का हिस्सा मानेंगे और शहर को एक बेहतर व्यवस्था प्रदान करेंगे ।