छिन्दवाड़ा: श्री पंडोखर धाम ज़िला दतिया में एक विशेष धार्मिक आयोजन मैं छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ पत्रकार व अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय भारद्वाज जी को श्री पंडोखर धाम दतिया में विशेष धार्मिक आयोजन में आमंत्रित किया गया था, जहां परम पूज्य पंडोखर सरकार श्री गुरुशरण महाराज जी से उनकी विशेष मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया, साथ ही सनातन परम्परा के प्रचारक अनेक सन्त, तपस्वियों व महामंडलेश्वरो से भेंटवार्ता कर उन सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
जिनमे विद्वत वरेण्य संत प्रवर अनन्त श्री सम्पन्न श्री महंत श्री मदन मोहन दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंच रामानंदी निर्मोही अनि अखाड़ा जी अनन्त श्री , श्री अनभवा नन्द जी महाराज , मीनाक्षी धाम काँचीपुरम तमिलनाडु , विश्वविख्यात भागवतचार्य संत श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी वृदावन, शिवपुराण मर्मज्ञ ब्रजनन्दन जी महाराज विश्व विख्यात संत श्री श्री कम्प्यूटर बाबा जी , परम नरमदेश्वर शंकरदास जी , तपस्वी के शिष्य बालकदास जी महाराज भीलवाड़ा राजस्थान, आचार्य विनोद पाली राजस्थान जी से विशेष चर्चा तथा सनातन धर्म व संस्कृति को जीवन में उतारने, ईश्वरीय भक्ति साधना व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई।
श्री संजय भारद्वाज जी ने सभी संतों को छिन्दवाड़ा में पधारने का आग्रह किया है, जिसे सभी संतो ने स्वीकार कर जल्द छिंदवाड़ा पवित्र धरा पर आने का आश्वासन दिया है ।